मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिजनम लिए रघुराई, अवध में बाजे बधाई

जनम लिए रघुराई, अवध में बाजे बधाई

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

राम नवमी की पूर्व संध्या पर दहिसर-पूर्व राजश्री बैंक्वेट हॉल में आयोजित विशाल जागरण कार्यक्रम में हिंदुस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक सुरेश शुक्ला ने जैसे ही भगवान राम के जन्मोत्सव का (जनम लिए रघुराई, अवध में बाजे बधाई) गीत गाए। इस गीत को सुनते ही भक्तों से खचाखच भरे हाल में बैठे भक्त अपनी सीटों से उठ कर थिरकने लगे। राष्ट्रीय जागरण मंच द्वारा दहिसर-पूर्व स्थित राजश्री बैंक्वेट हॉल में माता की चौकी का विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस अवसर पर हिंदी `सामना दोपहर का सामना’ के निवासी संपादक अनिल तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक एवं राष्ट्रीय जागरण मंच के अध्यक्ष रमेश पांडेय ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले 15 वर्षों से विविध सामाजिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 5 अप्रैल शनिवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक सुरेश शुक्ला तथा गायिका ममता उपाध्याय ने अपने भक्ति गीतों से उपस्थित जनसमुदाय को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सरयू पारीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ. आर के चौबे, भारतीय सद्विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. शिव श्याम तिवारी, समाजसेवक अभय चौबे, उद्योजक गुलाब पांडेय, पत्रकार रवीन्द्र मिश्रा, उपाध्याय इस्टेट अंधेरी के अजय भवानंद उपाध्याय, अखिलेश उपाध्याय, शिवा विश्वकर्मा, प्रतिमाबेन पारिख, रुपलबेन पंचाल, एकता महिला मंडल के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य, पिपलेश्वर महादेव गणेशोत्सव मंडल के सदस्य एवं माता रानी के भक्त भारी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य समाचार