मुख्यपृष्ठखेलराहुल, गायकवाड़ ने लाखों गंवाए

राहुल, गायकवाड़ ने लाखों गंवाए

आईपीएल २०२४ के ३४वें मैच में बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। लेकिन केएल राहुल और विपक्षी टीम के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को लाखों का नुकसान हुआ है। दरअसल, दोनों कप्तानों पर तगड़ा जुर्माना लगा और वो इसलिए क्योंकि इनकी टीमों ने तय समय के अंदर अपने कोटे के ओवर पूरे नहीं किए थे। मतलब, चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीम स्लो ओवर रेट का शिकार बनी और कप्तान होने के नाते ऐसा न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ की थी। दोनों टीमों के कप्तानों को जुर्माने के तौर पर १२-१२ लाख रुपए गंवाने पड़े हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों खिलाड़ी गलती अगर दोहराते हैं तो इन पर लगा जुर्माना बढ़कर डबल यानी २४ लाख रुपए हो जाएगा। यहां तक कि यदि तीसरी बार ये गलती करने से बैन लगने की नौबत भी आ सकती है। बहरहाल, राहुल और गायकवाड़ इस सीजन में स्लो ओवर रेट के चलते १२ लाख रुपये का नुकसान झेलने वाले पहले दो कप्तान नहीं हैं। उनसे पहले ५ और कप्तानों को ये सजा मिल चुकी है। कुल मिलाकर अब तक ७ कप्तान आईपीएल २०२४ में स्लो ओवर रेट का शिकार हो चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि स्लो ओवर रेट में जुर्माना भुगतने वाले सारे कप्तान भारतीय हैं। अब तक किसी विदेशी कप्तान पर इस सीजन में ये स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना नहीं लगा है।

अन्य समाचार