मुख्यपृष्ठनए समाचारसुल्तानपुर में राहुल गांधी जा पहुंचे मोची की दुकान पर!

सुल्तानपुर में राहुल गांधी जा पहुंचे मोची की दुकान पर!

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में शुक्रवार को पेशी पर आए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लौटते वक्त अचानक जूता-चप्पल मरम्मत कर रहे एक मोची की दुकान पर जा पहुंचे। करीब पांच मिनट तक उससे रोजी-रोटी का हाल जाना। उसके कारोबार को समझा और फिर काफिले के साथ आगे की ओर निकल गए।
सुल्तानपुर की विशेष न्यायालय में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने गृह मंत्री शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर अपना बयान दर्ज कराया। न्यायाधीश शुभम वर्मा के पूछने पर बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वितावश मुझ पर आधारहीन केस दर्ज कराया गया है। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था, जैसा कि आरोप है। करीब १५ मिनट कोर्ट में रुकने के बाद वे काफिले के साथ वापस लखनऊ हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गए। इस बीच रास्ते में विधायकनगर के पास अचानक चैतराम मोची की दुकान पर उनका काफिला ठहर गया और राहुल वाहन से उतर पड़े। गुमटी में बैठकर जूतों की सिलाई कर रहे चैतराम से गांधी ने उनका हालचाल जाना। अपने हाथों से चप्पल सिली और पांच मिनट बाद वे गन्तव्य की ओर रवाना हो गए।
राहुल से मिलकर गदगद हुआ चैतराम
मोची चैतराम ने कभी सपने में भी न सोचा था कि इतनी बड़ी राजनीतिक हस्ती कभी उसकी दुकान पर आ पहुंचेगी। उसने बताया कि जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा-पूछा और कहा कि आप कैसे बनाते हैं? ये भी जाना कि घर का भरण-पोषण कैसे चलता है। बेटे से पूछा कि वह पिता के पेशे में क्यों नहीं है! इस पर उसके बेटे ने राहुल से कहा कि पुश्तैनी पेशे को लेकर लोग मजाक उड़ाते हैं, इसीलिए वह मजदूरी करते हैं।
नीट के छात्रों से भी राहुल ने की मुलाकात
न्यायालय की ओर आते वक्त बाबूगंज चौराहे पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी और उपाध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने जब नेता प्रतिपक्ष की अगवानी की, उसी वक्त नीट परीक्षार्थियों ने भी उनसे मुलाकात की। राहुल गांधी ने कहा कि वे युवाओं के साथ हैं और लगातार हो रही परीक्षाओं की धांधली, पेपर लीक मामलों को सदन में पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक लड़ने का काम करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार को पुनः इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।

अन्य समाचार