मुख्यपृष्ठसमाचारराहुल गांधी का धमाका... विदेशियों का पार्टनर बनेगा अडानी समूह!

राहुल गांधी का धमाका… विदेशियों का पार्टनर बनेगा अडानी समूह!

रमेश सर्राफ धमोरा / जयपुर

पांच दिन के ब्रेक के बाद शनिवार को धौलपुर मेंं राहुल गांधी की न्याय यात्रा फिर से प्रारम्भ हुई। यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज धौलपुर पहुंचे थे। ढाई किलोमीटर के रोड शो के बाद यात्रा मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश कर गई है। मप्र के मुरैना में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हथियार, गोला-बारूद, गोलियां, ड्रोन और हवाई जहाज अडानी बना रहे हैं। अडानी कुछ भी बनाने वाले नहीं हैं। वे बाहर की कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट देंगे। अडानी विदेशी कंपनी को पार्टनर बनाएंगे और उसके सामान को यहां बेचेंगे। इससे डिफेंस का पैसा अडानी के पास जाएगा। सेना में शामिल किए जा रहे अग्निवीरो को न तो सरकारी सुविधा मिलेगी और न ही सम्मान। उन्हें कहा जाएगा, तुम जानो तुम्हारा काम जाने।
राहुल गांधी ने कहा कि किसान केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग रहा है। जैसे ही किसानोंं का अनाज तैयार होता है। एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट पॉलिसी को बदलकर दाम गिरा देते हैं। किसानों से कम दाम में अनाज लेत हैं और फिर पॉलिसी बदलकर दाम बढ़ा देते हैं। उन्होनें कहा कि दिल्ली में जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी, देश में लीगल एमएसपी लागू की जाएगी। ये हमने घोषणा पत्र में जोड़ दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में २२ लोगोंं के पास उतना ही धन है। जितना हिंदुस्थान की आबादी के ५० प्रतिशत लोगोंं के पास है। इस समय पिछले ४० साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। युवाओं की बेरोजगारी को देखें तो हिंदुस्थान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी दोगुनी बेरोजगारी है। इसका कारण नोटबंदी, जीएसटी है। जो छोटे कारोबारी हैं, जो देश को रोजगार देते हैं, वे एक के बाद एक बंद हो रहे हैं। यदि आज हिंदुस्थान की अर्थव्यवस्था को देखें तो हर सेक्टर में पांच से छह कंपनियों की मोनोपॉली है। अडानी को देख लीजिए, देश के सारे एयरपोर्ट, पॉवर जनरेशन, हिमाचल का सेब मार्केट उनके हाथ में है।
राहुल गांधी ने कहा कि आजादी के बाद शायद ही चार हजार किलोमीटर की यात्रा किसी पार्टी ने की हो। उस यात्रा का बहुत फायदा हुआ। नफरत और मोहब्बत के बीच, हिंसा और अहिंसा के बीच जो लड़ाई रही है, वह लोगों को साफ दिखाई दे रही है। मुरैना में हुई सभा में राजस्थान और मप्र के कांग्रेस नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी की राजस्थान में धौलपुर के राजा खेड़ा बाईपास पर एक नुक्कड़ सभा होनी था, लेकिन बारिश की वजह से सभा को टालना पड़ा। बूंदा बांदी की वजह से राहुल गांधी का काफिला सीधे मध्य प्रदेश के मुरैना रवाना हो गया।

अन्य समाचार