मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल गांधी का विस्फोटक आरोप... मोदी-शाह ने किया स्टॉक मार्केट स्कैम!

राहुल गांधी का विस्फोटक आरोप… मोदी-शाह ने किया स्टॉक मार्केट स्कैम!

-५ करोड़ निवेशकों के ₹३० लाख करोड़ डूबे

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर विस्फोटक आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। राहुल ने कल गुरुवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस करते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने एक स्कैम के तहत देश की जनता से शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए कहा था। जिसके बाद ४ जून को शेयर मार्केट बुरी तरह गिर गया।
बता दें कि एग्जिट पोल आने के बाद ३ जून को शेयर मार्केट काफी ऊपर गया और ४ जून को गिर गया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने शेयर मार्केट को लेकर भ्रम क्यों फैलाया, जबकि उनको पता था कि ४ जून को शेयर मार्केट गिरेगा। राहुल गांधी ने मीडिया चैनल्स और सर्वे कंपनियों के एग्जिट पर भी सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि मीडिया ने झूठा एग्जिट पोल क्यों दिखाया? गांधी ने कहा कि हम फर्जी एग्जिट पोल और शेयर मार्केट को लेकर जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट से देश को ३० लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की। जहां प्रधानमंत्री ने स्टॉक मार्केट बढ़ने की बात कही, वहीं गृह मंत्री ने कहा कि ४ जून से पहले लोगों को शेयर खरीदने चाहिए। लेकिन ४ जून को बाजार गिरता है और करीब ३० लाख करोड़ का नुकसान होता है। यह घोटाला है। हम इस घोटाले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं।

अन्य समाचार