मुख्यपृष्ठटॉप समाचारफिर सामने आई रेल प्रशासन की लापरवाही!..बांद्रा टर्मिनस पर नहीं थी पुलिस...

फिर सामने आई रेल प्रशासन की लापरवाही!..बांद्रा टर्मिनस पर नहीं थी पुलिस की व्यवस्था…अफरा-तफरी में ९ यात्री घायल, २ गंभीर

नागमणि पांडेय / मुंबई

बांद्रा टर्मिनस पर शनिवार सुबह ट्रेन में चढ़ने के लिए मची अफरा-तफरी में ९ यात्री घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सुबह करीब ६ बजे बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के आगमन के दौरान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह ट्रेन के आते ही एक यात्री आपातकालीन खिड़की से प्रवेश कर गया। डिब्बा खुलने की उम्मीद से यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था नहीं थी। यदि पुलिस मौजूद होती, तो घटना को रोका जा सकता था। इस घटना से एक बार फिर रेल प्रशासन और पुलिस की लापरवाही सामने आई है।

आपातकालीन खिड़की से यात्री के प्रवेश करते ही मची भगदड़

`जीआरपी के डीसीपी मनोज पाटील ने बताया कि अभी मामले की जांच शुरू की गई है। घायल यात्रियों का उपचार शुरू है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की जा रही है। भगदड़ क्यों मची, इसकी जांच की जा रही है।’

रात ढाई बजे के करीब छूटनेवाली बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस सुबह ६ बजे के करीब आई। स्टेशन पर ट्रेन आते ही यात्रियों ने चढ़ने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें यात्रियों के गुस्सा को साफ देखा जा सकता है। यात्रियों का कहना है कि हादसे के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार है।
आरोप है कि दिवाली के दौरान इस तरह की भीड़ की उम्मीद के बावजूद रेल प्रशासन ने पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की। हालांकि, रेल प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया है। हादसे के बाद कई यात्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। यात्रियों का कहना है कि यह जानते हुए कि दिवाली त्योहार के लिए गांव जानेवालों की भीड़ होगी, इसके बावजूद कोई समुचित योजना नहीं बनाई गई थी। रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण हमें अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी है। घटना को लेकर यात्रियों में रेल प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है। हादसे के मद्देनजर हर तरफ मांग उठ रही है कि प्रशासन भीड़ की बेहतर प्लानिंग करे। सूत्रों की मानें तो ट्रेन पहले से लेट थी। ऐसे में ट्रेन के आते ही पहले से इंतजार में बैठे यात्रियों में जल्दी चढ़ने के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोग ट्रेन के दरवाजे को पकड़कर लटकने लगे। इस बीच डिब्बे की आपातकालीन खिड़की से एक यात्री प्रवेश कर गया, जिसके कारण इस डिब्बे के खोलने के लालच में यात्री इस तरफ दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई। ऐसे में सवाल यह भी खड़े किए जा रहे हैं कि यदि पुलिस की मौजूदगी थी, तो यात्री वैâसे खिड़की से प्रवेश कर गया।

अन्य समाचार