योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
बोईसर के वंजारवाड़ा रेलवे फाटक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर बना फाटक आने-जाने वाले लोगों के लिए वर्षोंे से परेशानी का सबब बना हुआ है, लेकिन उनको इस समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। घंटों तक रेलवे फाटक बंद रहता है, जिससे सुबह-शाम क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग जाता है। बोईसर-पूर्व में स्थित वंजारवाड़ा, धनानी नगर, कृष्णा नगर, यादव नगर, दांडी पाड़ा, थावर पाड़ा इलाके में रहने वाले लोग दशकों से एक ओवर ब्रिज बनाने की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण के दावों के बीच आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। जिससे धीरे-धीरे यह समस्या यहां रहने वाले लोगों के लिए अब नासूर बन गई है। रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले रोजाना के जाम से परेशान कई लोग अपना घर छोड़कर बोईसर-पश्चिम किराए के फ्लैट में रहने को मजबूर हैं। बोईसर-पूर्व के लिए जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं, जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। वाहनों की लंबी कतारोें के कारण यहां आम लोगों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी तो दोनों तरफ जाम इतना लंबा हो जाता है कि १ किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। ओवरब्रिज को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कभी विकास के नाम से जाने जाना वाला बोईसर आज घोर उपेक्षा का शिकार है। यहां के पूर्व में घनी आबादी वाली कई बस्तियां हैं। बोईसर की तारापुर एमआईडीसी में लाखों की संख्या में लोग काम करते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग बोईसर-पूर्व में रहते हैं, जिनके सुबह शाम रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचने पर भारी जाम लग जाता है।