मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर रेलवे स्टेशन पर भीषण तापमान में तप रहे हैं रेल यात्री...सांसद...

बदलापुर रेलवे स्टेशन पर भीषण तापमान में तप रहे हैं रेल यात्री…सांसद ने की शेड रहित प्लेटफॉर्म पर शेड लगाने की मांग

अनिल मिश्रा / बदलापुर 

इन दिनों भीषण गर्मी का दौरा शुरू है l भीषण गर्मी को देख अधूरे शेड वाले रेलवे स्टेशन बदलापुर, वांगणी जैसे तमाम उपनगरीय रेलवे स्टेशन के रेल यात्री बचाव के लिए पदचारी पूल या फिर जिस जगह पर अधूरे शेड हैं, ऐसी जगह पर पनाह लेने के लिये मजबूर है l बदलापुर रेलवे स्टेशन के यात्रियों की व्यथा देख भिवंडी के सांसद ने अस्थायी शेड बनाने की मांग पत्र देकर रेलवे प्रशासन से करने कीं मंशा जाहिर की है l
बताया गया कि बढती भीषण गर्मी को देख सरकार के द्वारा आए दिन गर्मी से बचाव करने के नए-नए उपाय बताए जा रहे हैंl सरकारी निर्देश के बावजूद जरूरी काम से महिला, पुरुष, बच्चे, आम आदमी, बिमार, दिव्यांग लाखों की संख्या में घर से निकलते हैंl दोपहर को भीषण गर्मी पड़ती हैl ऐसी स्थिती में प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो पर पूरा शेड न होने से रेल यात्रियों के सामने कहां खडे हों कि गर्मी न लगे ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है? रेल यात्री पदचारी पूल या फिर अधूरे शेड के नीचे खडे़ देखे जा सकते हैं l रेल यात्री गर्मी से परेशान हैंl रेलवे यात्री गर्मी की मार झेल रहे हैं, इस बात से रेलवे प्रशासन मानो अनभिग्य हैं? बदलापुर रेलवे स्टेशन पर सुधार कार्य शुरू है l इसके लिए रेलवे प्रशासन को चाहिए जल्द से जल्द अस्थाई तालपत्री का शेड खडा करें l यह अस्थाी शेड गर्मी के अलावा बरसात में भी रेल यात्रीयों के लिए सुविधाजनक साबित होगा l ऐसी जानकारी भिवंडी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाला मामा ने दी l सांसद मामा ने बताया कि जल्द ही वे इस समस्या को दूर करने के लिये मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तथा विभागीय रेल प्रबंधक, मुंबई को पत्र देंगे l

अन्य समाचार