मुख्यपृष्ठनए समाचारडिजिटलाइजेशन के बाद भी अपडेट नहीं हो रही रेलवे! ...यूटीएस ऐप पर...

डिजिटलाइजेशन के बाद भी अपडेट नहीं हो रही रेलवे! …यूटीएस ऐप पर नहीं है ‘बीएनएस’ सेक्शन 

एमएमआरसी ने मेट्रो ऐप को अपडेट करने से रोका
सामना संवाददाता / मुंबई 
एक तरफ जहां पीएम मोदी ‘डिजिटल इंडिया’ का खूब प्रचार-प्रसार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर रेलवे के डिजिटलाइजेशन होने के बाद भी वह खुद को अपडेट नहीं कर पा रही है। बताया जाता है कि रेलवे के ऐप ‘यूटीएस’ पर अभी तक ‘आईपीसी’ के बदले ‘बीएनएस’ को अपडेट नहीं किया गया है, वहीं एमएमआरसी ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण यात्रियों को एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस पर ‘MetroConnect3′ ऐप को अपडेट करने से बचने के लिए आगाह किया है। भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) को १ जुलाई से पूरे देश में लागू किया गया है, लेकिन रेलवे ने अभी तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है। अब खुलासा हुआ है कि रेलवे के यूटीएस ऐप पर सीजन टिकट खरीदते समय लिए गए हलफनामे में अब भी आईपीसी का जिक्र है। यदि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) या रेलवे अधिनियम के तहत कोई अपराध किया गया या उसमें शामिल पाया गया, तो मेरा मासिक पास रद्द कर दिया जाएगा और दोबारा जारी नहीं किया जाएगा, अभी भी एक वचन लिया जा रहा है।
वहीं मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण यात्रियों को एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस पर ‘MetroConnect3′ ऐप को अपडेट करने से बचने के लिए आगाह किया। गूगल प्ले समीक्षा त्रुटि के कारण हाल ही में हुई समस्या के बाद एंड्रॉयड डिवाइस पर ‘MetroConnect3′ यूजर्स से अनुरोध किया जा रहा है कि वे संकेत मिलने पर ऐप को अपडेट न करें। ‘MetroConnect3′ टीम समस्या को हल करने के लिए गूगल के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है और उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे समस्या पूरी तरह से हल होने तक ऐप को अपडेट न करें। ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक बयान में एमएमआरसी ने कहा कि ‘MetroConnect3′ यूजर्स ध्यान दें! यदि आप एंड्रॉयड डिवाइस पर हैं तो संकेत मिलने पर कृपया ऐप को अपडेट करने से बचें। हम वर्तमान में गूगल प्ले समीक्षा त्रुटि के कारण समस्या का सामना कर रहे हैं और हमारी टीम इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए गूगल के साथ काम कर रही है।

अन्य समाचार