मुख्यपृष्ठनए समाचारबांद्रा की घटना के बाद भी नहीं चेती रेलवे ...दादर में भी...

बांद्रा की घटना के बाद भी नहीं चेती रेलवे …दादर में भी भगदड़ की आशंका! …पुलिस और जीआरपी बनी रहती है मूकदर्शक

संतोष तिवारी / मुंबई 
बांद्रा टर्मिनस पर रविवार तड़के भगदड़ मचने से करीब १० यात्री घायल हो गए। बताया जाता है कि गोरखपुर जाने के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पर आई, यात्रियों की भीड़ ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़ी। इस भगदड़ में १० लोग घायल हो गए, जिसमें एक यात्री की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद अगर रेलवे नहीं चेतती है तो ऐसी घटनाएं अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी हो सकती हैं। आशंका जताई जा रही है कि मुंबई का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन दादर के सेंट्रल रेलवे पर भी ऐसी घटना हो सकती है।
ऐसी आशंका कई यात्री व्यक्त कर रहे हैं। दरअसल, सेंट्रल रेलवे की तरफ से हर शनिवार और रविवार को मेगा ब्लॉक किया जाता है। अमूमन इस दिन रेलवे विभाग की तरफ से लोकल ट्रेनों की प्रâीक्वेंसी कम कर दी जाती है, लेकिन हर दिन की तरह भीड़ कम नहीं होती है। रविवार २७ अक्टूबर को भी सेंट्रल रेलवे में मेगा ब्लॉक किया गया था। मेगा ब्लॉक की वजह से कल्याण की तरफ से आनेवाली सभी फास्ट ट्रेनों को ठाणे के बाद स्लो रूट पर चलाया जा रहा था। एक यात्री ने बताया कि जब वह २ बजे दादर के प्लेटफॉर्म नंबर ९ पर उतरे, तो उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर १० पर भी कल्याण जानेवाली ट्रेन आ गई। इसके बाद कल्याण जानेवाले यात्री और दादर स्टेशन पर उतरनेवाले यात्री एक साथ सीढ़ियों और एक्सीलेटर पर चढ़ने और उतरने लगे। कल्याण जानेवाले यात्रियों को किसी तरह से ट्रेन पकड़ना था, तो वे किसी तरह से ट्रेन एक पहुंचना चाहते थे, इसी आपा-धापी में यात्री एक-दूसरे से उलझ गए। सीढ़ियों पर भीड़ जमा हो गई, जिससे न तो कोई उतर पा रहा था, और न ही कोई चढ़ पा रहा था। लोग चिल्ला रहे थे। महिलाएं और बच्चे भीड़ से डरकर रोने लगे। आखिरकार, जब दोनों ट्रेन चली गर्इं, तब जाकर भीड़ कम हुई, लेकिन इसी दौरान कितने लोगों की ट्रेन छूट गई।

कई रेलवे स्टेशनों पर भी मंडरा रहा है खतरा 
बता दें कि २९ सितंबर, २०१७ को भी एलफिंस्टन (प्रभादेवी) और परेल रेलवे स्टेशन को जोड़नेवाले पुल पर भगदड़ में २२ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में ३२ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना से भी रेलवे प्रशासन और केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कोई सबक नहीं लिया है। दादर के अलावा मुंबई में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां भगदड़ मच सकती है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, भायखला, कुर्ला, ठाणे, डोंबिवली, बदलापुर, कर्जत जैसे कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन जर्जर और खस्ताहाल सीढ़ियां, उचित योजना के अभाव में यहां हमेशा भगदड़ का डर बना रहता है।

अन्य समाचार