मुख्यपृष्ठनए समाचारबारिश डाल सकती है खेल में खलल

बारिश डाल सकती है खेल में खलल

विश्वकप का मेन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पहला मैच भारतीय समयानुसार २ जून को सुबह ६ बजे से यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों का यह मैच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, मौसम का हाल देखा जाए तो पहले मैच के सुचारू रूप से होने के आसार कम ही लग रहे हैं। यूएसए के साथ-साथ कनाडा भी इस मैच में अपना टी-२० विश्वकप डेब्यू कर रहे होंगे, लेकिन बारिश खेल में खलल दे सकती है। बता दें कि यूएसए का टेक्सास राज्य समुद्र किनारे स्थित है, इसलिए यहां अक्सर बारिश होती रहती है। टी-२० विश्वकप २०२४ बहुत नजदीक आ गया है, लेकिन टेक्सास में करीब हर रोज बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में शुरुआती मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। मौसम का हाल बता रहा है कि ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम के ऊपर मैच के पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, वहीं बारिश की संभावना २१ से २४ प्रतिशत रहेगी। इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि मैदान से लेकर स्टैंड्स भी पानी से सराबोर हो गया है। यदि बारिश ऐसे ही जारी रही तो शायद यूएसए बनाम कनाडा मैच को रद्द करने की नौबत आ सकती है।

अन्य समाचार