मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
गुरुवार को यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि व बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 7 अन्य घायल हैं। बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई। फतेहपुर में मवेशी चराते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। सभी घायलों को हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना खागा तहसील के देवकली गांव की है। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र शिवदर्शन व 14 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगत पाल के रूप में हुई। जबकि 13 वर्षीय वंदना, 14 वर्षीय सरवन, 14 वर्षीय श्यामू, 22 वर्षीय बबलू व 27 वर्षीय सुशील यादव गंभीर रूप से झुलस गये।
इसके अलावा सीतापुर, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद और आजमगढ़ में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।सीतापुर में गुरुवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान हरिश्चंद की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान खेत से काम करके घर वापस आ रहा था। यह हादसा बिसवां कोतवाली इलाके के मोचकलां खुर्द का है।जबकि लहरपुर कोतवाली इलाके के चंदेसुआ में बारॉइश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी एक महिला सहित दो लोग झुलस गये।फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दौलतपुर गांव की रहने वाली ललिता देवी (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ललिता देवी अपने घर पर थीं और अचानक बारिश शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे उपलों को बचाने गईं थीं। 5 लोग आंशिक रूप से घायल हो गये हैं। आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सिद्धार्थनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षी मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर की पहचान घनश्याम पुत्र त्रिवेणी, गांव गौरा मगुवा का निवासी रूप में हुई है।