मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी में बारिश का कहर ... रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया बही

यूपी में बारिश का कहर … रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया बही

सामना संवाददाता / पीलीभीत
भारी बारिश के कारण पीलीभीत में रेलवे पटरी के नीचे का पुल बह गया है। तेज बारिश के कारण जगह-जगह रेलवे ट्रैकों पर पानी भरा हुआ है, जिससे रेल का संचालन बंद किया गया है।
देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त भारी बारिश के कारण हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। बारिश का असर परिवहन पर भी पड़ा है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। इस बीच जिले में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे बनाई गई एक पुलिया पानी में बह गई है। इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीलीभीत में तेज बारिश के कारण जगह-जगह रेलवे ट्रैकों पर पानी भरा हुआ है जिससे रेल का संचालन बंद किया गया है। ऐसे में कुछ ही महीनों पहले पीलीभीत से लखनऊ की रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए पीलीभीत जंक्शन से मैलानी जंक्शन तक बनाए गए रेलवे ट्रैक के शाहगंज स्टेशन और संडई हाल्ट बीच बहने वाले सकरिया नाले के तेज बहाव के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे बनाई गई एक पुलिया पानी में बह गई। यह पुलिया बांग्ला गांव के पश्चिम में खंभा संख्या २४१/२ वा २४३ के बीच में रेलवे की पुलिया बताई जा रही है जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने पीलीभीत होकर लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। साथ ही खटीमा पुल के पास रेलवे ट्रैक पर पानी खतरे के निशान से अधिक होने के कारण पीलीभीत से टनकपुर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद किया गया है।

अन्य समाचार