टी-२० विश्वकप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी राय दी है। रैना का कहना है कि भारत को बेखौफ क्रिकेट खेलना चाहिए। इसके अलावा रैना ने कहा कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनों को जगह मिलना चाहिए। रैना ने कहा कि यह बेखौफ होकर खेलने वाला प्रारूप है। जो बेखौफ खेलेगा, वही जीतेगा। रैना ने कहा कि अमेरिका में सबसे बड़ी चुनौती समय के साथ सामंजस्य बैठाने की होगी। हमें सुबह १० बजे से मैच खेलने हैं और हम सफेद गेंद से इतनी सुबह खेलने के आदी नहीं हैं। यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। वहां की पिचें भी धीमी होंगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि जायसवाल टीम में हो। विराट को तीसरे क्रम पर खेलना चाहिए। वहां की पिचें धीमी होंगी, ऐसे में आपको दौड़कर रन चुराने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत होगी। विराट को ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कोहली बोलते हैं। टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं। रैना ने कहा कि जायसवाल युवा है और वह बेखौफ क्रिकेट खेलता है। दुबे को भी किसी तरह से टीम में जगह देना होगा। वह जिस तरह से खड़े-खड़े छक्के लगाता है, उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास है।