वैसे तो नेपोटिज्म या दूसरे शब्दों में कहें तो भाई-भतीजावाद कहां नहीं है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री इसके लिए खासी बदनाम है। जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा का रेज्यूमे क्या वायरल हुआ नेपोटिज्म पर एक बार फिर बहस छिड़ गई। रियलिटी शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स-२’ में अपनी मां भावना पांडे के साथ नजर आर्इं रायसा अमेरिका में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं। वायरल हुए रेज्यूमे में चार महीने के लिए शाहरुख खान और गौरी खान की ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के साथ, एक महीने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और एक महीने के लिए जोया अख्तर और रीमा कागती की ‘टाइगर बेबी’ के साथ रायसा द्वारा की गई इंटर्नशिप का जिक्र किया गया है। रायसा के रेज्यूमे को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ओह अच्छा! पुराना नेपोटिज्म है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर मैं नेपोटिज्म का फायदा उठा सकता हूं तो मैं तो उठाऊंगा ही।’