मुख्यपृष्ठसमाचाररैली निकाल कर स्वच्छता की अलख जगाई ...स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम...

रैली निकाल कर स्वच्छता की अलख जगाई …स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई स्वच्छता रैली

 

सामना संवाददाता / विदिशा

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता की अलख जगाने स्वच्छता पैदल रैली का आयोजन खेल स्टेडियम विदिशा से प्रारंभ हुआ। स्वच्छता रैली गुलाब वाटिका, डंडापुरा से होते हुए तिलक चौक से होकर माधवगंज पर सम्पन्न हुई।

स्वच्छता रैली में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, विधायक मुकेश टंडन, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, कैलाश रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन सहित शहर के गणमान्य नागरिकों स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, सामाजिक, धार्मिक संगठन के पदाधिकारी, विभागों के विभाग प्रमुख व अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारीगण, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस के सदस्यगण, स्थानीय मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पैदल रैली में शामिल होकर स्वच्छता की अलख जगाई है। उन्होंने सभी को यह संदेश दिया है कि हम शहर को साफ-स्वच्छ बनाएं ताकि स्वच्छता के मामले में विदिशा जिला नंबर वन पर पहुंच सके।
स्वच्छता रैली के प्रारंभ होने से पहले खेल स्टेडियम परिसर में स्वच्छता की शपथ का वाचन कराया गया, जिसे अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, अपर कलेक्टर, सहित उपस्थित अन्य के द्वारा दोहराया गया। इसके उपरांत स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। उक्त रैली में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी कट आउट लेकर चल रहे थे जिन पर स्वच्छता के संदेशों के स्लोगन लिखे हुए थे जो नगर में स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर रहे थे।

अन्य समाचार