मुख्यपृष्ठनए समाचारराजस्थान के सरकारी अस्पताल रामभरोसे ...टॉर्च की रोशनी में हुआ ट्रीटमेंट! ......

राजस्थान के सरकारी अस्पताल रामभरोसे …टॉर्च की रोशनी में हुआ ट्रीटमेंट! … भाजपा राज में `विकास’ की फिर खुली पोल

राजस्थान के चूरू मुख्यालय स्थित जिला राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा उजागर हुई है। अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में बिजली न होने की वजह से एक मरीज का इलाज मोबाइल की रोशनी में किया गया। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहे इलाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना साफतौर पर बताती है कि राजस्थान में जहां भाजपा की सरकार है वहां के सरकारी अस्पताल रामभरोसे हैं। गौरतलब है कि अचानक लाइट गुल होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल में वॉर्ड में मरीज, डॉक्टर और मरीजों के परिजन नजर आ रहे हैं। मरीज के परिजन हाथों में मोबाइल फोन की टॉर्च जलाए हुए हैं। वहीं डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहा है। इस घटना ने एक बार फिर राजस्थान की भाजपा सरकार के `विकास’ के दावों की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि, बिजली गुल होने के दौरान अस्पताल में किसी तरह का बड़ा हादसा व इमरजेंसी नहीं आई। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान अस्पताल में मारपीट वाले मरीज ही एडमिट थे।

बिहार में भी सामने आया था ऐसा मामला
इससे पहले ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर से आया था। समस्तीपुर स्थित सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में बिजली न होने के कारण एक युवक का मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।

अन्य समाचार