राजस्थान के केकड़ी जिले के एक गांव में चोरों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। एक ही रात में चोरी की तीन वारदातें होने से गांव के लोगों में भय व्याप्त है। इसके बावजूद पुलिस के निष्क्रिय बने रहने से चोरों से खौफजदा ग्रामवासियों ने अब खुद रातभर जागकर गांव में पहरेदारी शुरू कर दी है तथा गांव के युवकों की टोली रात में गश्त लगा रही है।
ये मामला जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के गांव काला का निमेड़ा का है। ग्राम पंचायत कनेई कलां का यह गांव इन दिनों चोरों के आतंक से भयग्रस्त है। यहां पिछले दिनों एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदातें हुर्इं, जिससे ग्रामीणों में अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने काला का निमेड़ा निवासी जमनालाल रैगर के घर से २ मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉप्स और दो जोड़ी पायजेब, नारायण गुर्जर के घर से एक नाक की बाली, सवा किलो की एक कणकती, एक जोड़ी हाथ कांकणी, दो चांदी की चूड़ियां, ७५० ग्राम की एक जोड़ी पायजेब तथा रतन मेघवंशी के घर से ६४ हजार ४०० रुपए की नकदी सहित सोने का एक मांदलिया, कनकती, पायजेब और मंगलसूत्र आदि चुरा लिए।
इन वारदातों के संबंध में ग्रामीणों द्वारा १० अक्टूबर को पुलिस थाने में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो मौका मुआयना किया और न ही रात्रि गश्त ही शुरू की, जिससे चोरी की वारदातें फिर से होने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रात को गांव में प्रवेश के रास्तों पर झाड़ियों में लगातार संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं। बताया गया है कि एकाधिक बार सूचना मिलते ही कई ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ चोरों को पकड़ने मौके पर भी पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण चोर बबूल की झाड़ियों में ओझल हो गए। अब ग्रामीणों ने रात को टोलियां बनाकर पहरा देना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त शुरू करने की मांग की है।