मुख्यपृष्ठनए समाचाररजत शर्मा ने मुझे टीवी पर दी गाली... आरोप लगाकर रोने लगीं...

रजत शर्मा ने मुझे टीवी पर दी गाली… आरोप लगाकर रोने लगीं कांग्रेस नेता रागिनी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है। रागिनी ने दावा किया है कि रजत शर्मा ने उन्हें टीवी पर ऑन एयर भद्दी गाली दी। रागिनी ने पहले सोशल मीडिया पर एक क्लिप जारी करके आरोप लगाया और फिर प्रेस कॉन्प्रâेंस भी की, जहां अपने आरोप दोहराते हुए रागिनी रोने लगीं। इस बीच चैनल ने आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए लीगल एक्शन की चेतावनी दी है।
रागिनी नायक ने कल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दो वीडियो क्लिप लगाते हुए आरोप लगाया कि उन्हें चैनल पर गाली दी गई। रागिनी ने लिखा, ‘पहला वीडियो र्‘ें’ पर मेरे संज्ञान में लाया गया। इसमें रजत शर्मा ऑन एयर मुझे एक भद्दी गाली देते हुए दिख रहे हैं। मैंने फैक्ट चेक किया। चैनल से इसी वीडियो का रॉ फुटेज निकाला (दूसरा वीडियो)। पत्रकारिता का इससे गिरा हुआ स्तर क्या होगा? कोई जवाब है आपके पास रजत शर्मा?’
पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी नायक के आरोपों को साझा करते हुए रजत शर्मा से माफी की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘रजत शर्मा एक प्रसिद्ध मीडिया व्यक्तित्व हैं। उनके अपने राजनीतिक झुकाव हैं, लेकिन कांग्रेस की एक प्रमुख महिला प्रवक्ता के लिए ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
शाम को कांग्रेस दफ्तर में रागिनी नायक ने आरोपों को दोहराया और ऐसा करते हुए वह रोने लगीं। रागिनी ने कहा, मेरे मां-बाप, मेरे बूढ़े सास-ससुर, मेरे बच्चे सब लोग वीडियो देख रहे थे। कांग्रेस के लाखों-करोड़ों लोग, देश की जनता वह वीडियो देख रही थी, आपने मुझे गाली दी। सिर्फ इसलिए कि मैं ईमानदारी से अपनी पार्टी का काम कर रही हूं। सिर्फ गाली नहीं दी आपने मुझे धमकाया।
आरोप पूरी तरह झूठ
रजत शर्मा पर लगाए गए आरोपों पर चैनल की ओर से बयान जारी किया गया। चैनल की लीगल हेड रितिका तलवार की ओर से कहा गया कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह झूठ हैं और अपमानजनक हैं।

अन्य समाचार