मुख्यपृष्ठखबरेंराजभर बिगड़े बोल-थानेदार, एसपी, डीएम और डीजीपी की बताई हैसियत! खुद को...

राजभर बिगड़े बोल-थानेदार, एसपी, डीएम और डीजीपी की बताई हैसियत! खुद को बताया गब्बर सिंह!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मंत्री बनते ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का अंदाज ही बदल गया है। मऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने खुद को फिल्म शोले का ‘गब्बर’ बताया और कहा कि प्रदेश में सीएम योगी के बाद मैं पॉवरफुल हूं। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अगले दिन ही ओम प्रकाश राजभर मऊ जिले में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लेकिन, इस दौरान वो अपने मंत्री पद की हनक दिखाना नहीं भूले और कहा कि कोई भी परेशानी हो तो सफेद नहीं पीला गमछा पहनकर थाने जाएं।

ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ता से कहा कि यूपी में जितने भी थाने हैं अगर किसी पर अत्याचार हो तो किसी याद नहीं करना सिर्फ ओम प्रकाश राजभर को ही याद करना। आज मुख्यमंत्री के पास जो पॉवर है, उनके नीचे अगर पॉवर किसी के पास है तो वो ओम प्रकाश राजभर के पास है। राजभर ने कहा हमारा संपर्क सीधे प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से है। प्रदेश में मुख्यमंत्री से है। आपको कहीं भी कोई समस्या हो तो हम आपको अपनी पॉवर देते हैं, मैं कहता हूँ किसी थाने पर जाओ और वहां पीला गमछा लगाकर जाओ। जब आप थाने पर जाओगे तो तुम्हारी शक्ल में दारोगा जी को ओम प्रकाश राजभर नजर आएंगे और जाकर बता देना है कि मंत्री जी भेजे हैं।

उन्होंने कहा मेरी इतनी पॉवर है कि थानेदार, एसपी, डीएम क्या डीजीपी तक को पॉवर नहीं है मुझे फोन करके कुछ पूछने की कि आपने इन्हें भेजा है कि नहीं भेजा है। राजभर ने इस दौरान फिल्म शोले का जिक्र करते हुए कहा- ’आप शोले फ़िल्म देखे हैं…शोले में गब्बर सिंह था…तो गब्बर समझ लो।

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार में मंत्री पद मिल गया है। ओम प्रकाश राजभर पिछले साल जुलाई में एनडीए में शामिल हुए थे, तभी से उनके मंत्री बनने की चर्चा हो रही थी। विपक्षी दल अक्सर उनके मंत्री न बन पाने पर सवाल उठाते थे।

अन्य समाचार