मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिराजे शिवाजी प्रीमियर लीग 2025 : ‘राजे शिवाजी वॉरियर्स’ बना विजेता, ‘लायन्स...

राजे शिवाजी प्रीमियर लीग 2025 : ‘राजे शिवाजी वॉरियर्स’ बना विजेता, ‘लायन्स बॉयज’ उपविजेता

सामना संवाददाता / मुंबई

कुर्ला पश्चिम के कमानी सुंदरबाग क्षेत्र में राजे शिवाजी मित्र मंडल की ओर से आयोजित राजे शिवाजी प्रीमियर लीग 2025 (RSPL 2025) बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट को शानदार प्रतिसाद मिला। इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया — राजे बॉयज, मराठा वॉरियर्स, चिंतामणि बॉयज, राजे शिवाजी वॉरियर्स, लायन्स बॉयज, फाइटर 70 से और चार्ली बॉयज।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें ‘राजे शिवाजी वॉरियर्स’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि ‘लायन्स बॉयज’ को उपविजेता स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों के लिए आयोजित विशेष टूर्नामेंट में ‘चिंता टाइगर्स’ टीम ने पहला स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम में अपना फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष परेश चौधरी, डॉ. डीएन महाजन, पूर्व नगरसेवक हरीश भांदिर्गे, शिवसेना शाखाप्रमुख साईनाथ कटके और वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों की सराहना की।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष विकास सावंत, संस्थापक भाई साखरकर, सचिव राकेश व्हटकर, कोषाध्यक्ष अजय गावकर, उपाध्यक्ष प्रशांत गायकर, उपसचिव प्रसाद अन्सुरकर, और मंडल के सदस्य संतोष दरवेश, वैभव खोपकर, विनायक साखरकर, प्रवीण धुरी, प्रणय राणे, रुणाल इंचले व प्रितेश विनेरकर ने विशेष मेहनत की।

अन्य समाचार