लगता है अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अभिनय से बचे समय में गुरुकुल खोल लिया है। वे लोगों को बेहतर जीवन जीने का मार्ग बता रही हैं। अब ऐसे मार्गदर्शन तो गुरुकुल में ही मिलते हैं। एक पॉडकास्ट में रकुल प्रीत ने लोगों को ६ किताबें पढ़ने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया, ‘मेरी फेवरेट किताबें ‘पावर ऑफ नाउ’, ‘यू कैन हील योर लाइफ’, ‘कॉस्मिक कॉन्शियसनेस’, ‘कॉन्वर्सेशंस विद गॉड’, ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी’ और ‘इनर इंजीनियरिंग’ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अधिकतर किताबें यही बताती हैं कि आपका दिमाग ही आपकी वास्तविकता है।’ अब यह मामला तो मेडिटेशन से जुड़ हुआ लग रहा है। अब देखते हैं लेडी गुरु अगली सलाह क्या देती हैं?