-बरसाना का मंदिर अंधकार में!
-लाडली जी मंदिर से योगी जी की बेरुखी
-मथुरा की कृष्ण प्रेमी जनता में भाजपा के प्रति रोष
मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
श्रीरामजन्मभूमि में मंदिर बनाने, श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा और काशीविश्वनाथ में ज्ञानवापी में पूजा आरंभ करवाने में अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार के प्रति जनता में रोष व्याप्त है। इसकी वजह राम भक्त योगी जी की लाडली जी मंदिर से बेरुखी है। दरअसल, मथुरा के विश्वविख्यात बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर की बिजली सप्लाई १२.६६ लाख रुपए के बकाया बिल के कारण काट दी गई है। दर्शन के समय जेनरेटर से बिजली की व्यवस्था की गई। इसके बाद राधारानी मंदिर में अंधेरा छा गया।
बता दें कि लाडली जी मंदिर में संजय गोस्वामी द्वारा रिसीवर पद से इस्तीफा देने के बाद मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए सह रिसीवर रास बिहारी गोस्वामी को कोर्ट ने नियुक्त किया हुआ है। विगत तीन वर्ष से लाडली जी मंदिर का बिजली बिल बकाया चल रहा था।
करीब १२.६६ लाख रुपए बकाया होने के चलते बुधवार शाम को विद्युत निगम की टीम ने मंदिर का बिजली कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटने पर गोस्वामी समाज में रोष उत्पन्न हो गया। संजय गोविल नाम के व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी `दोपहर का सामना’ को मिली।
इस संदर्भ में पावर कॉर्पोरेशन के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से राधारानी मंदिर पर बिजली विभाग का बिल बकाया है। बिजली निगम को १४ जनवरी को कोर्ट ने बुलाकर पूछा था कि बिजली निगम का कितना बकाया है। इसका जवाब बिजली निगम ने कोर्ट में दिया था। बिल का भुगतान न होने से बुधवार को मंदिर का कनेक्शन काट दिया गया है। बिल का भुगतान होने के बाद ही कनेक्शन चालू किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बिजली कनेक्शन कट जाने के बाद लाडली जी मंदिर में आपात स्थिति के लिए लगाए गए जनरेटर द्वारा मंदिर की लाइट चालू की गई। दर्शन खुलने के दौरान जनरेटर चलाया गया और उसके बाद बंद कर दिया गया। अगर जनरेटर न होते तो मंदिर अंधेरे में डूब जाता। दर्शन का समय समाप्त होने के बाद जनरेटर बद करने से मंदिर में अधेरा व्याप्त हो गया। बिजली कनेक्शन कटने के बाद मंदिर में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी नहीं मिल सका। दूसरी तरफ मंदिर में पानी की वजह से साफ सफाई नहीं हो पाई।