मुख्यपृष्ठग्लैमरफिल्म ‘साड़ी’ से रामगोपाल वर्मा मचाएंगे धूम

फिल्म ‘साड़ी’ से रामगोपाल वर्मा मचाएंगे धूम

जेदवी आनंद

कभी कंपनी से धूम मचाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा का जादू आजकल फीका पड़ गया है। कभी मशहूर रहे वर्मा अपनी खूबसूरत विषयों और फिल्म के टाइटिल की वजह से काफी सराहे जाने वाले निर्देशक माने जाते थे। वैसे वर्मा विवादों में भी काफी रहे हैं। अब राम गोपाल वर्मा फिर से सक्रिय दिख रहे हैं। इसी की कड़ी है उनकी आनेवाली नई फिल्म ‘साड़ी’, जो तमिल तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ पेन इंडिया के तहत २८ फरवरी को रिलीज होगीl जिसका ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों एक अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है l
बता दें कि रामगोपाल वर्मा द्वारा प्रेजेंट फिल्म का ट्रेलर आरजीवी डेन द्वारा मैंगो मीडिया के माध्यम से जारी किया गया है l मजेदार बात यह है कि यह फ़िल्म भी सोशल मीडिया के फैलाए जाल और इससे होने वाले दुष्प्रभाव के विषय पर है। गिरि कृष्णकमल द्वारा निर्देशित फिल्म साड़ी की टैगलाइन है- “बहुत ज्यादा प्यार डरावना हो सकता है।” भूत जैसी फिल्मों के मेकर रामगोपाल वर्मा ने न केवल इस फिल्म को लिखा है, बल्कि प्रस्तुत भी किया हैl
आरजीवी-आरवीआई प्रोडक्शंस एलएलपी के बैनर तले इस फिल्म को मशहूर व्यवसायी रवि शंकर वर्मा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें सत्य यदु और आराध्या देवी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सत्य यदु, आराध्या देवी के अलावा साहिल सम्भयाल, अप्पाजी अंबरीश और कल्पलथा जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर प्रभावशाली है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि रामगोपाल वर्मा की साड़ी का रंग दर्शकों को पसंद आता है या नहींl वैसे आपको बता दें कि फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैंl

अन्य समाचार