मुख्यपृष्ठनए समाचारराणा है कनाडा का नागरिक! ... पाकिस्तान ने आतंकी तहव्वुर से पल्ला...

राणा है कनाडा का नागरिक! … पाकिस्तान ने आतंकी तहव्वुर से पल्ला झाड़ा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मुंबई में हुए २६/११ के आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया गया है। इस बीच पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए उसकी नागरिकता और संबंधों से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है। वह अब कनाडा का नागरिक है।’ राणा एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि राणा के पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से गहरे रिश्ते रहे हैं।

आतंकी से पल्ला झाड़ना मुश्किल
पाकिस्तानी रखते हैं दोहरी नागरिकता!
कनाडा से बिना वीजा आते-जाते हैं

पाकिस्तान का कहना है कि आतंकी तहव्वुर राणा पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। खुद को राणा से अलग करने का पाकिस्तान का दावा इसलिए भी कमजोर दिखता है, क्योंकि पाकिस्तान अपने नागरिकों को दोहरी नागरिकता रखने की अनुमति देता है। इसमें कनाडा भी शामिल है। यानी एक पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान के अलावा, कनाडा की नागरिकता भी एक साथ रख सकता है। इसके अलावा, नेशनल आइडेंटिटी कार्ड फॉर ओवरसीज पाकिस्तानीस के जरिए पाकिस्तानी बिना वीजा के पाकिस्तान की यात्रा कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन तथ्यों के चलते पाकिस्तान का राणा से संबंध आसानी से नकारना मुश्किल होगा।
राणा को २००८ में हुए मुंबई हमलों की साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जाता है। अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे भारत लाया गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है।
खुलेंगी साजिश की परतें
हिंदुस्थान अब राणा से पूछताछ के जरिए उस साजिश की परतें खोलना चाहता है, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका लंबे समय से संदेह के घेरे में रही है। राणा की भारत में मौजूदगी से जांच एजेंसियों को इस मामले में नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
लश्कर-ए-तैयबा का हाथ
२६ नवंबर २००८ को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में १६६ लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था, और राणा पर हमले की योजना में मदद करने का आरोप है।

अन्य समाचार