मुख्यपृष्ठग्लैमरकोहली के जूते में रणबीर का पैर

कोहली के जूते में रणबीर का पैर

लगता है किसी भी मशहूर सितारे की बायोपिक बनाने की बात आती है तो उसके लिए एक्टर के रूप में पहला नाम रणबीर कपूर का ही आता है। असल में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के बायोपिक की खुसुर-फुसुर शुरू हो गई है। विराट कोहली अब अपने क्रिकेट करियर के पीक पर पहुंच चुके हैं और अब उनकी गाड़ी ढलान पर लुढ़कने वाली है। ऐसे में बायोपिक का आइडिया बुरा नहीं है। पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कोहली के वैâरेक्टर के लिए रणबीर कपूर का नाम सुझाया है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि रणबीर से बढ़िया कोई दूसरा एक्टर नहीं है, जो कोहली की भूमिका कर सके। असल में इसके पहले रणबीर कपूर ने फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की भूमिका को बड़ी शिद्दत के साथ पर्दे पर उतारा था और ऐसा उतारा कि भाई लोग असली नकली में फर्क भूल गए थे।

अन्य समाचार