मुख्यपृष्ठनए समाचारराम नाम लिखी सवा लाख पर्चियों से होगा रंगई वाले दादाजी का...

राम नाम लिखी सवा लाख पर्चियों से होगा रंगई वाले दादाजी का श्रृंगार

सामना संवाददाता / विदिशा

हनुमान प्रकटोत्सव पर इस बार श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई में राम नाम लिखीं सवा लाख पर्चियों से श्रृंगार किया जाएगा। पिछले वर्ष नोटों से दादरी का श्रृंगार किया गया था।
इस वर्ष के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं मंदिर की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है। मंदिर के सेवक सूरज बना, तरुण भार्गव, मनीष तिवारी, गौरव, कृष्णा, अजीत, करण, कपिल, सारांश, अंशुल, भाव्य, अनिकेत, मयंक, अमन, ऋषि ने बताया कि हर साल अलग-अलग साज-सज्जा होती है। पिछले वर्ष दादाजी का नोटों से श्रृंगार किया गया था। इस वर्ष सवा लाख राम नाम की पर्चियों से साज-सज्जा की जाएगी।
पर्चियां बनाने में नगर के मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं। यह विशेष झांकी भक्तों को न केवल दिव्य अनुभूति देगी, बल्कि भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम भी प्रस्तुत करेगी। श्रद्धालुओं को बेसब्री से हनुमान प्रकटोत्सव का इंतजार है। भक्तजन इस पवित्र कार्य में सहभागी बन रहे हैं।

अन्य समाचार