अभिनेता राजकुमार राव के नाम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करेवाली फिल्म का नाम दर्ज है। बात ‘स्त्री-२’ की हो रही है। मगर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि राव के पास कार खरीदने को पैसे नहीं हैं। यह बात खुद राव ने बताई है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूबर समदीश भाटिया से बातचीत में कहा है, ‘मेरे पास इतना पैसा नहीं है, जितना लोगों को लगता है। भाई, ईएमआई चल रही है, घर लिया हुआ है।’ राजकुमार ने कहा, ‘ऐसा भी नहीं है कि पैसा नहीं है, पर ऐसा वाला नहीं है कि अचानक किसी शोरूम में घुसकर ६ करोड़ रुपए की कार खरीद लूं।’ राव ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें अस्थमा था जो अब बहुत कम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी मम्मी बताती थी कि जब मैं ४ दिन का था तो मुझे बहुत भयंकर निमोनिया हो गया था। (सभी को लगा) मैं बच नहीं पाऊंगा।’ थैंक गॉड राव न सिर्फ बच गए, बल्कि आज बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर भी बन गए।