मुख्यपृष्ठग्लैमरराशा को किया इग्नोर

राशा को किया इग्नोर

 

कहते हैं सफलता मिलने के बाद इंसान में गुरूर आ जाता है। इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनानेवाली अनन्या पांडे का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘उई अम्मा’ गर्ल राशा थडानी को इग्नोर करती नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंची अनन्या को जब इवेंट में मौजूद लोगों ने राशा के बगल वाली खाली पड़ी सीट पर बैठाया तो अनन्या वहां उपस्थित लोगों से मिलती नजर आर्इं, लेकिन अपनी ही बगल में बैठी राशा की तरफ उन्होंने आंख उठाकर भी नहीं देखा। लोगों से गले मिलनेवाली अनन्या ने जब राशा को भाव नहीं दिया तो उन्हें तो बुरा लगा ही होगा, लेकिन उससे ज्यादा बुरा यूजर्स को लगा। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अनन्या से प्यार करता हूं, लेकिन अब नहीं, क्योंकि राशा के प्रति उसका रवैया देखिए। सच कहूं तो राशा अभिव्यक्ति और अभिनय में अनन्या से बेहतर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘राशा का एक आइटम नंबर और अनन्या का पूरा करियर।’

अन्य समाचार