इंडस्ट्री का दस्तूर अजब निराला है। उम्र बढ़ने के बाद जहां हीरोइनों को अपने ही हीरो की मां, बहन या भाभी का रोल करने पर मजबूर किया जाता है, वहीं दूसरी ओर कमसिन लड़कियों के साथ उम्रदराज हीरो नाचते-गाते हुए लीड रोल करता नजर आता है। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ५९ वर्षीय सलमान खान से जब उनसे उम्र में काफी छोटी २८ वर्षीया रश्मिका मंदाना के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर लोग बगले झांकने लगे। रश्मिका मंदाना और सलमान खान की उम्र में ३१ वर्ष के फासले के सवाल पर सलमान ने रश्मिका की उपस्थिति में कहा कि जब रश्मिका और उनके पिता को आपत्ति नहीं तो भला किसी और को आपत्ति क्यों है? रश्मिका की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं, हीरोइन के पापा को प्रॉब्लम नहीं है। कल जब उनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और तब भी काम करेंगे। पति की परमीशन तो मिल ही जाएगी ना?