मुख्यपृष्ठग्लैमरजहर है रश्मिका

जहर है रश्मिका

फिल्म ‘छावा’ में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़नेवाली रश्मिका मंधाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक फैन उनके सामने फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने ‘जोहराजबीं’ पर डांस करता नजर आया। वायरल हो रहे वीडियो में एयरपोर्ट पर पहुंची रश्मिका मंधाना से मिलने उनका एक फैन काले रंग का कुर्ता पहन एयरपोर्ट जा पहुंचा। फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मुंबई पहुंची रश्मिका के सामने उस फैंस ने ‘जोहराजबीं’ गाने के डांस स्टेप्स दिखाते हुए डांस किया, जिसे देखने के बाद रश्मिका हंसते हुए दिल खोलकर ताली बजाती नजर आती हैं। वीडियो देखने के बाद रश्मिका की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जहर है ये।’ दूसरे ने लिखा, ‘रश्मिका बैक टू बैक हिट मूवीस।’ एक और ने लिखा, ‘ईद पे बवाल होगा।’

अन्य समाचार