कहते हैं काम ही पूजा है और अपने काम को पूजा समझनेवाली रश्मिका मंधाना के डेडिकेशन को देख लोग उनके कायल हो गए हैं। पिछले दिनों वर्कआउट के दौरान चोटिल हुई रश्मिका मंधाना ने अपने फैंस से खुद के चोटिल होने की जानकारी देने के साथ ही मेकर्स से शूट में डिले के लिए माफी भी मांगी थी। खैर, सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हैदराबाद एयरपोर्ट पर फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आर्इं रश्मिका जैसे ही अपनी कार में बैठने के लिए खड़ी हुर्इं लंगड़ाने लगीं। इसके बाद टीम की गाड़ी में बैठनेवाली रश्मिका के काम के प्रति समर्पण को देख ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे लोग इंप्रेस हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘गेट वेल सून।’ दूसरे ने लिखा, ‘रश्मिका जी सब जल्दी ठीक हो जाएगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ, दुआ है।’