सामना संवाददाता / मुंबई
ससून जनरल अस्पताल की आईसीयू में २० दिन पहले भर्ती एक ३० साल के मरीज की चूहे के काटने से मौत हो गई थी, यह आरोप उसके परिजनों ने लगाया था। इसके बाद मामले में गठित हुई जांच समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर आखिरकार चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कार्रवाई की है। इस मामले में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का आनन-फानन में तबादला कर दिया गया। इसके साथ ही तीन तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सागर दिलीप रेणुसे को एक हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण उसे ससून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। इस बीच मरीज की इलाज के दौरान अचानक मौत हो गई। इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था कि एक अप्रैल को गहन चिकित्सा इकाई में मरीज को चूहे ने कुतर दिया था और उसी रात उसकी मौत हो गई थी। दो अप्रैल को ससून अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया।
इसमें पता चला कि उनकी मौत रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के कारण हुई थी। इसके बाद जांच समिति ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य मामलों की जांच की, जिसे चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर को सौंप दिया गया।