फिल्म ‘आजाद’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करनेवाली राशा थडानी ने फिल्म में अपने गाने ‘उई अम्मा’ पर अपनी कमरिया कुछ ऐसे मटकाई, जिसे देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए थे और लोगों ने भविष्यवाणी करते हुए कह दिया था कि इंडस्ट्री को राशा के रूप में एक बेहतरीन अभिनेत्री मिल गई है। खैर, बीते दिनों महाकुंभ में अपनी मां के साथ आस्था की डुबकी लगाने वाली राशा और उनकी मां रवीना टंडन का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख पैंâस की बांछें खिल गई हैं। हाल में राशा के जन्मदिन के मौके पर अपनी बेटी राशा संग ‘उई अम्मा’ गाने पर जमकर ठुमके लगानेवाली रवीना टंडन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स राशा पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ इस उम्र में भी रवीना की खूबसूरती देख अचंभित हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘रवीना उनकी बहन की तरह दिख रही हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘रवीना अभी भी कमाल की दिखती हैं।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘बेटी से खूबसूरत मम्मी।’