मुख्यपृष्ठग्लैमररवीना को अफसोस है

रवीना को अफसोस है

कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं कि आजीवन अफसोस रहता है। मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने भी ढाई दशक पहले एक ऐसी ही गलती की थी। उस वक्त वे टॉप की स्टार लिस्ट में शामिल थीं और उन्हें करण जौहर ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ऑफर की थी। बकौल रवीना, रानी मुखर्जी वाला रोल पहले उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन वह इतना छोटा रोल नहीं करना चाहती थीं। सो उन्होंने न कह दिया। अब जाकिर खान के शो में रवीना ने बताया, ‘फिल्म को मना करने का अफसोस मेरे बच्चों को है। जाहिर है कि जब फिल्म सुपरहिट हो गई तो रवीना को अपने न कहने पर पछतावा होना ही था।

अन्य समाचार