अशोक तिवारी / मुंबई
कुर्ला कमानी के सुंदर बाग क्षेत्र की आबादी करीब २ लाख से ज्यादा है। सुंदर बाग, अशोक नगर, काजू पाड़ा, हिल नंबर-३ से कमानी जाने के लिए सुंदर बाग रोड ही एकमात्र रास्ता है। इसी सुंदर बाग परिसर में पिछले कुछ वर्षों से स्वास्तिक और स्काइवे नामक दो रेडी मिक्स कंपनियां चलाई जा रही हैं। रिहायशी परिसर में रेडी मिक्स कंपनी चलने की वजह से इस क्षेत्र में प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि स्थानीय नागरिकों के सीने में जलन, आंखों में पानी आना, धुंधलापन, दमा और टीबी जैसी बीमारियां तेजी से पैâल रही हैं।
घायलों में बच्चा और महिलाएं शामिल
बताया जाता है कि शनिवार की रात ८ बजे एक ओवरलोड ट्रक इस कंपनी में आया जो गेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका टायर फट गया, जिसकी वजह से वहां से गुजर रहीं तीन महिलाओं समेत एक १० साल का बच्चा उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद कंपनी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्राइवर से लाइसेंस मांगा तो पता चला कि उसके पास लाइसेंस ही नहीं है। वह बिना लाइसेंस के ही कंपनी में काम कर रहा है। जिसके बाद घाटकोपर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अंकित रोशन चौधरी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गैरकानूनी ढंग से चलाई जा रही है कंपनी
स्थानीय समाज सेवक विवेक राय ने बताया कि इस कंपनी के ट्रकों से हफ्ते में एक से दो दुर्घटनाएं होती ही रहती है। दुर्घटना में घायल होने वाले ज्यादातर स्कूली बच्चे होते हैं। रिहायशी परिसर में चल रही रेडी मिक्स कंपनी का मनपा द्वारा ऑडिट भी नहीं किया जाता है। इसके अलावा यह कंपनी गैरकानूनी ढंग से चलाई जा रही है। करीब ६ महीने पूर्व घाटकोपर पुलिस ने इस कंपनी के खिलाफ प्रदूषण पैâलाने का मामला भी दर्ज किया था। स्थानीय नागरिक नरेश तारी ने बताया कि सीमेंट मिक्सिंग कंपनी का पानी गटर में जाता है जिसकी वजह से गटर तुरंत जाम हो जाता है। आलम यह है कि मात्रा १५ मिनट की बरसात में सुंदर बाग इलाका पानी में डूब जाता है। क्योंकि सीमेंट के पानी से गटर पूरी तरफ से चॉकअप हो चुका है।