मुख्यपृष्ठग्लैमरकैंसर से लड़ने को तैयार

कैंसर से लड़ने को तैयार

अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतनेवाली टीवी अभिनेत्री हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक चौंकानेवाला खुलासा करते हुए अपने चाहनेवालों को बताया है कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और यह कैंसर तीसरी स्टेज पर है। अपनी पोस्ट में हिना ने लिखा है कि वो इस बीमारी से उबरने की पूरी कोशिश कर रही हैं और मजबूती से लड़ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों से प्रार्थना और समर्थन की भी अपील की है। हिना ने लिखा है कि मैं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हूं और यह तीसरी स्टेज पर है। इसका इलाज शुरू हो चुका है। कई परेशानियों से जूझने के बावजूद मैं आप सभी को भरोसा दिलाती हूं कि मैं एकदम ठीक हूं और मैं इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं।

अन्य समाचार