दिवाली के मौके पर फूटनेवाले पटाखों से होनेवाले प्रदूषण को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की क्लास लगानेवाली सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर नए साल के जश्न का वीडियो क्या शेयर किया फैंस के बीच जंग छिड़ गई, जिसके चलते सोनाक्षी को अपना कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ गया। वीडियो में सोनाक्षी और जहीर सिडनी में नए साल का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में हो रही आतिशबाजी के बीच दोनों ‘हैप्पी न्यू ईयर’ चिल्लाते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, ‘हमारा हैप्पी न्यू ईयर हो गया। सिडनी हैप्पी न्यू ईयर।’ वीडियो को देखने के बाद फैंस भड़क गए और उन्होंने सोनाक्षी की उस पोस्ट को खोज निकाला, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘अभी हवा ऐसी है। मैं उन सभी लोगों से पूछना चाहती हूं जो अभी पटाखे जला रहे हैं… आप सभी बेवकूफ हैं क्या????’ वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह एक पाखंडी है। यह मजेदार है कि इन सेलेब्स के लिए पटाखे केवल दिवाली के दौरान प्रदूषण का कारण बनते हैं। नए साल में तो पटाखों से ऑक्सीजन रिलीज होती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘असली रोना।’ हालांकि, कुछ ने सोनाक्षी का बचाव करते हुए लिखा कि सोनाक्षी खुद पटाखे नहीं फोड़ रही थीं, बल्कि सिर्फ उन्हें देख रही थीं।’