– सुरक्षाकर्मी ने फोन को जांच के लिए ट्रे में रखने को कहा था
– सांसदी की भी दिखाई थी धौंस
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
नवनिर्वाचित सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ‘थप्पड़ कांड’ की असली वजह सामने आई है। जांच-पड़ताल में सामने आया है कि कंगना ने पहले महिला सुरक्षाकर्मी को खालिस्तानी बोला था, तभी उसने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मारा था। किसान आंदोलन के दौरान गलत बयानबाजी का भी आक्रोश था। आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर की मां ने भी कंगना पर केस दर्ज कराने को लेकर पुलिस में शिकायत दी है। आरोपी कांस्टेबल के पक्ष में पूरा पंजाब एक हो गया है।
मालूम हो कि घटना उस वक्त घटी थी, जब कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट लेने के लिए पहुंची थीं। वह जैसे ही मुख्य द्वार से सुरक्षा गेट पर पहुंचीं, तो वहां सुरक्षा जांच में तैनात सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत से कहा, ‘मैडम, अपना फोन स्कैनिंग के लिए ट्रे में रख दें’। इतना सुनकर कंगना आगबबूला हो गईं। बोलीं कि आपकी हिम्मत कैसे हुई एक सांसद से ऐसे बात करने की। इस पर महिला सुरक्षाकर्मी ने कहा कि मैडम मैं आपसे जांच के लिए निवेदन कर रही हूं, जो एयर अथॉरिटी की नियमित प्रक्रिया है, तभी कंगना ने महिला सुरक्षाकर्मी की नेम्पलेट देखीं और बोलीं, ‘अच्छा आप सभी खालिस्तानी हो‘। ये बात कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एकदम नागवार गुजरी, तभी कांस्टेबल ने कंगना के दाहिने गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद कंगना ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। आरोपी कांस्टेबल फिलहाल निलंबित हैं।