सामना संवाददाता / मुंबई
शिक्षा मफियाओं ने शिक्षा को व्यवसाय बना दिया है। साथ ही स्कूलों की तरफ से मनमानी फीस के लिए मानसिक तौर पर छात्रों को भी प्रताड़ित किया जाता है। मुंबई के कांदिवली में स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल में तो इसका पूरा रैकेट खड़ा कर दिया है। स्कूल से परेशान छात्र और अभिभावक कई बार कॉलेज प्रबंधन से शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद अभिभावकों ने शिक्षण आयुक्त से शिकायत की। शिक्षण आयुक्त ने जांच कर स्कूल का आईसीएसई बोर्ड की मान्यता रद्द करने की सिफारिश राज्य सरकार से की है। स्कूल की तरफ से अवैध रूप से काउंसलिंग फीस और लैब फीस सहित कई तरह के फीस वसूले जा रहे हैं, ऐसा स्थानीय निवासी और शिकायतकर्ता विपुल शाह का कहना है।