-फरीदाबाद में फैली सनसनी
– पैर, गर्दन सब गायब
मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद देशभर में नीले ड्रम का खौफ है। इस घटना के सामने आने के बाद कई राज्यों में निर्मम हत्याकांड की खबरें सामने आर्इं। लेकिन अब हरियाणा के फरीदाबाद में नीले ड्रम के बाद लाल सूटकेस ने हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, यहां के मवई गांव के पास झाड़ियों में एक सूटकेस में एक महिला का धड़ मिला। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अनुमान लगाया कि घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी।
पुलिस ने शव को बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। महिला के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि महिला की उम ३५ से ४० साल के बीच प्रतीत होती है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे झाड़ी से दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस उपायुक्त उषा देवी ने कहा, `सूटकेस में मिले धड़ की हालत बहुत खराब है। इस सूटकेस को यहां फेंके हुए करीब एक सप्ताह हो गया हैं।
पति में छाया नीले ड्रम का खौफ
प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी!
जब से यह खबर आई है कि मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ को कई टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिया, तब से सोशल मीडिया पर पतियों के डरने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक पति का वीडियो भी सामने आता है, जिसमें वो बता रहा है कि उसकी पत्नी उसे धमकी दे रही है कि टुकड़े कर ड्रम में डाल देंगे, ड्रम के साथ तीन चार बोरी सीमेंट भी है। बता दें कि मेरठ की ड्रम वाली कहानी १९ मार्च को सामने आई थी। उसके ६ दिन बाद यानी २५ मार्च को गोंडा के बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी राधिका के प्रेमी विकास से करवा दी। सिर्फ इस डर के चलते कि कहीं उसका हाल मेरठ के सौरभ जैसा न हो जाए। बबलू ने सचमुच थाना परिसर के अंदर मौजूद मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।