राज कपूर की १००वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर क्रीम और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में लिपटीं रेखा रेड कार्पेट पर राज कपूर की तस्वीर को निहारते हुए उनका अभिवादन करती नजर आर्इं। इस मौके पर इमोशनल हुर्इं रेखा ने वहां उपस्थित लोगों के दिलों को अपने अंदाज से छू लिया।