मुख्यपृष्ठनए समाचारमीरा रोड में मृतकों के परिजन परेशान... श्मशान में पानी की किल्लत!...

मीरा रोड में मृतकों के परिजन परेशान… श्मशान में पानी की किल्लत! कई दिनों से पानी टंकी की मोटर खराब

-अंतिम संस्कार में आ रही बाधा
प्रेम यादव / भायंदर
मीरा रोड के नवशा रूपा बाबर मुक्तिधाम (श्मशान) में पानी की टंकी की मोटर पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। इस कारण से वहां आने वाले लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शव के अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक पानी की व्यवस्था, और परिजनों को हाथ-पैर धोने और नहाने के लिए पानी की कमी महसूस हो रही है। कई नल लगे हैं, लेकिन पानी किसी में नहीं आता। लोगों को रस्सी डालकर बाल्टी की मदद से टंकी से पानी निकालकर काम चलाना पड़ता है, जिससे काफी असुविधा होती है। काफी नीचे तक झुककर पानी निकालना पड़ता है, जो खतरनाक होने के साथ-साथ अपमानजनक भी महसूस होता है।
मनपा प्रशासन की बड़ी लापरवाही
मुक्तिधाम के एक कर्मचारी ने कहा, मोटर कई दिनों से बंद पड़ी है। यह पुरानी होने के कारण बार-बार खराब हो जाती है। हमें इसे ठीक कराने में काफी परेशानी होती है और फिर कुछ दिन बाद यह फिर से खराब हो जाती है, इसे बदलने की जरूरत है। मीरा रोड निवासी संदीप झा ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की स्थिति बहुत ही खराब है। पानी की टंकी की मोटर खराब होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम संस्कार में पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन लोगों को बाल्टी भरकर पानी लाना पड़ रहा है। मोटर कई दिनों से खराब पड़ी है, लेकिन इसे ठीक कराने में देरी हो रही है। यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
इस बारे में मीरा-भायंदर मनपा के शहर अभियंता दीपक खांबित का कहना है कि श्मशान के कर्मचारी और सुपरवाइजर ने हमें इसकी जानकारी नहीं दी। यदि इस तरह की समस्या है तो हम इसका जल्द से जल्द निदान करेंगे, मनपा इस तरह की लापरवाही के प्रति सख्त है। देख-रेख की जिन लोगों की जिम्मेदारी है, उनसे हम जवाब तलब करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

अन्य समाचार