मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिगजल संग्रह ‘मधुमती’ और ‘खयाल वेगला’ का विमोचन

गजल संग्रह ‘मधुमती’ और ‘खयाल वेगला’ का विमोचन

सामना संवाददाता / मुंबई

पूर्व बैंकर प्रशांत कदम, रिटायर अधिकारी नीलिमा कदम और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संध्या कदम के संयुक्त गजल संग्रह ‘मधुमती’ और नीलिमा कदम के काव्य संग्रह ‘खयाल वेगला’ का विमोचन शिवसेना नेता एवं पूर्व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की उपस्थिति में हुआ।
शनिवार की शाम प्रबोधन गोरेगांव सभागृह में साहित्यिक वातावरण के बीच दोनों पुस्तकों का विमोचन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि सुभाष देसाई, फिल्मकार राजू मेश्राम, पत्रकार प्रमोद चूंचूवार, चित्रा सावंत और हरिगोविंद विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।
तीनों रचनाकारों ने अपनी सृजनशीलता और गजलों के पीछे की भावनाओं को साझा किया और अपनी-अपनी रचनाओं का पाठ किया। उनकी रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और साहित्य प्रेमियों को एक नई अनुभूति दी। इस अवसर पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों, पत्रकारों और विद्वानों ने इन संग्रहों को एक महत्वपूर्ण साहित्यिक उपलब्धि बताते हुए इसकी सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मयूरी डोंगरे ने कुशलता से किया, जिससे पूरे समारोह को एक सहज और गरिमामयी प्रस्तुति मिली। अंत में संगीत का प्रोग्राम भी हुआ, जिसने संध्या को और भी मधुर और यादगार बना दिया। यह आयोजन केवल साहित्य के प्रति सम्मान नहीं था, बल्कि इसे श्रद्धांजलि के रूप में भी आयोजित किया गया, जो स्व. मधुकर कदम, स्व. वसंत तावडे, स्व. मनोहर तावडे और स्व. विजय तावडे को समर्पित किया गया था।

अन्य समाचार