मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिबाबा कंजातीवीर संकटमोचन शिरडी धाम में धार्मिक आयोजन

बाबा कंजातीवीर संकटमोचन शिरडी धाम में धार्मिक आयोजन

सामना संवाददाता / जौनपुर

बाबा कंजातीवीर (सूर्यदेव) संकटमोचन शिरडी धाम, बघौझर, मीरापुर केवल में 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक 14वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन बाबा कंजातीवीर सूर्यदेव पंचदेव चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई की तरफ से किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मचंद्र उपाध्याय तथा महामंत्री भवन निर्माता रामसेवक पांडे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए उपाध्यक्ष छोटेलाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दीनानाथ सोनार, संयोजक कृष्णचंद्र उपाध्याय, लालचंद दुबे, प्रधान अवधेश उपाध्याय, घनश्याम उपाध्याय, अखिलेश पांडे, प्यारे मोहन उपाध्याय, विजय पांडे, रंजीत वर्मा, चंद्रभान सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, मुरलीधर शर्मा समेत सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अन्य समाचार

मुस्कान