मुख्यपृष्ठग्लैमरदुआ में याद रखना...

दुआ में याद रखना…

मजाक करने और किसी की टांग खींचने का मौका अगर किसी को मिल जाए तो वो ये मौका अपने हाथ से जाने नहीं देगा और मौका मिलते ही चौका या छक्का जरूर जड़ देगा। भारत आने के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढने वाली ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर दुआ लीपा हाल ही में ३० नवंबर को एमएमआरडीए, बीकेसी में होनेवाले अपने कॉन्सर्ट के लिए एक बार फिर हिंदुस्थान पहुंच गई हैं। हिंदुस्थान पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के बाद ढीली शर्ट और ब्लैक पजामे में लिपटी दुआ जैसे ही अपनी कार की ओर बढ़ी वहां मौजूद एक पैपराजी ने जोर से चिल्लाते हुए उन्हें पोज देने के लिए ‘दुआ… दुआ…’ कहते हुए उनके नाम की आवाज लगाई, लेकिन पैपराजी की आवाज को अनसुना कर दुआ अपनी कार में बैठ गर्इं। दुआ द्वारा इस तरह अनसुना किए जाने पर पैपराजी भी चिढ़ गया। उसने दुआ को चिढ़ाते हुए मजाक में कहा, ‘दुआ… दुआ… दुआ… दुआ में याद रखना।’ अब दुआ उसे अपनी दुआ में याद रखती हैं या भूल जाती हैं ये तो दुआ ही जानें!

अन्य समाचार