मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतियाद आए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.केएन सिंह...मनी पुण्यतिथि

याद आए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.केएन सिंह…मनी पुण्यतिथि

-इंदिरा-राजीव काल में थे कांग्रेस के ताकतवर नेता

-सुल्तानपुर से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतने का है श्रेय

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

इंदिरा-राजीव के दौर में सुल्तानपुर की धमक राष्ट्रीय राजनीति में कायम करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.के एन सिंह को सोमवार को २५वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए। लगातार दो बार सुल्तानपुर से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है। इंदिरा गांधी की मंत्रिपरिषद के वे सदस्य रहे तो वहीं राजीव गांधी काल में कांग्रेस के ताकतवर राष्ट्रीय महासचिव थे। कमला नेहरू संस्थान परिसर स्थित उनकी समाधिस्थली पर परंपरागत ढंग से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्व. सिंह के तीनों पुत्र ज्येष्ठ पुत्र अरविंद सिंह, मंझले पुत्र यूपी सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा एमएलए विनोद सिंह व कनिष्ठ पुत्र पूर्व विधायक अशोक सिंह सहित संपूर्ण परिवार मौजूद रहा।

अन्य समाचार