२० साल बाद भी यदि किसी थप्पड़ की चर्चा हो तो समझना चाहिए कि उस थप्पड़ में जरूर दम रहा होगा। साल २००५ में ईशा देओल और अमृता राव के बीच फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर वह थप्पड़ कांड हुआ था। तब ईशा ने अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था। अब २० साल बाद ईशा ने इस पर खुलकर बात की है और बताया है कि उन्हें अपनी इस हरकत का जरा भी पछतावा नहीं है। ईशा ने कहा, ‘हां, मैंने उसे थप्पड़ मारा क्योंकि उसने एक सीमा लांघी और मेरे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाई थी। उस वक्त मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।’ ईशा ने आगे बताया, ‘बाद में अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी। मैंने भी उन्हें माफ कर दिया। हमारे बीच अब कोई दुश्मनी नहीं है।’