मुख्यपृष्ठनए समाचारधोखेबाज, विश्वासघाती और गद्दारों को सत्ता से उखाड़ फेंको! -शरद पवार ने...

धोखेबाज, विश्वासघाती और गद्दारों को सत्ता से उखाड़ फेंको! -शरद पवार ने किया जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
बीड जिले में, खासकर परली में गैंगस्टरों का साम्राज्य उभर गया है। दबंगों के कारण आम लोग दहशत में जी रहे हैं व्यापारी शहर और जिला छोड़कर जा रहे हैं। संकट के समय हमने जिस व्यक्ति का साथ दिया। उस व्यक्ति ने हमारी पार्टी तोड़ी। ऐसे धोखेबाज, विश्वासघाती और गद्दारों को सत्ता से उखाड़ फेंको, ऐसा आह्वान राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने मतदाताओं से किया। इसके साथ ही उन्होंने महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार को विजयी करने की अपील की। कल शनिवार को शरद पवार ने परली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख के लिए प्रचार करने के लिए बीड जिले के परली में सभा की।
प्रदेश में किसान इस समय संकट में हैं। उन पर सरकार का ध्यान नहीं है। जो लोग किसानों पर ध्यान नहीं देते उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। राज्य में अपराध बढ़ गया है। महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रदेश में बदलापुर जैसी घटना हो रही है। वहां एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। हजारों लड़कियां गायब हो गर्इं। उनका पता नहीं है, लेकिन इस सरकार को इन घटनाओं से कुछ लेना-देना नहीं है। सत्ताधारी पार्टी का एक विधायक थाने में जाकर गोली चलाता है। इसी से राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति समझ में आती है इसलिए राज्य के विकास के लिए आघाड़ी सरकार लाने का आह्वान शरद पवार ने किया। इसके साथ ही शरद पवार ने आघाड़ी की सत्ता आने पर महाराष्ट्र का चेहरा बदल देने की भी बात कही। लोकसभा चुनाव में मोदी ने ४०० पार का नारा दिया था, वहीं ४०० सीटें जीतने के बाद डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संविधान बदलना चाहते थे लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने उनकी योजना को विफल कर दिया। पवार ने कहा कि जनता ने मोदी को उनकी जगह दिखा दी। पवार ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसान वर्ग काफी परेशान था।

 

अन्य समाचार