मुख्यपृष्ठनए समाचारधनंजय मुंडे को मंत्रिमंडल से पहले हटाओ ...पुलिस ने बीड जिले का...

धनंजय मुंडे को मंत्रिमंडल से पहले हटाओ …पुलिस ने बीड जिले का कर दिया बंटवारा

-चुनाव में मांगा हफ्ता, राकांपा का आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
धनंजय मुंडे को सबसे पहले मंत्रिमंडल से हटाया जाए। बीड की राजनीति में कभी भी जाति का कोई महत्व नहीं रहा, लेकिन पुलिस और पालकमंत्री ने जिले का बंटवारा कर दिया। इतना ही नहीं, चुनाव में हफ्ता मांगा गया। इस तरह का जोरदार आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने लगाया है।
इस बीच, जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वाल्मीक कराड हीरो बन गया है। वंजारी समाज के कई नेताओं की हत्या कर दी गई। जिलाधिकारी पालकमंत्री के सामने क्या कह सकते थे? अगर अशोक सोनवणे की शिकायत लेकर मामला दर्ज किया गया होता तो संतोष देशमुख की हत्या नहीं हुई होती।
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि यह मुश्किल है कि रंजन मुखर्जी जैसे कलेक्टर गायब हो गए और महाराष्ट्र में उनकी चर्चा ही नहीं हो रही। अगर धनंजय मुंडे मंत्रिमंडल में रहकर अपनी ताकत दिखाएंगे तो जांच बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल भी जांच नहीं करना चाहते। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि जो व्यक्ति हत्या कैसे की जाती है इसका वीडियो देखता है वह रावण है। आका के पिता कौन हैं? उनके पिता ने ही सबसे पहले धनंजय मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाया था। मैं जाति से वंजारी हूं, लेकिन अगर मेरी बहन का कुमकुम पोछ दिया गया है तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। लड़ाई करते समय जाति पर विचार करने की कोई जरूरत नहीं है।

अन्य समाचार